बहुत से लोगों के दिल और दिमाग तक पहुंचने की कोशिश होगी यह
समुंद्री यात्रा रोमांचिक भी होती और कई बार रोमांटिक भी। इस यात्रा की कल्पना में रंगीनियां भी हो सकती और भयानक अनहोनियों के खतरे भी। पर्यटन वाले मज़े भी और कारोबारी अवसर भी।
समुंद्र में केवल टाइटैनिक डूबने का ही हादसा नहीं हुआ। और भी बहुत से हादसे हुए। पौराणिक कहानियां बताती हैं कि समुंद्र में प्रेम ही हुए, अपहरण भी होते रहे, विवाह भी होते रहे और बदले की लड़ाईयां भी होती रहीं। विवरण बहुत लम्बा हो सकता है।
सागरों ने बहुत कुछ छुपा रखा है अपने सीने में। एक बात जग ज़ाहिर भी है कि रोज़ी रोटी की मजबूरियां जब मजबुर करती हैं तो बहुत से लोगों को अपने घर परिवार छोड़ कर बहुत दूर जाना पड़ता है। समुंद्र पार करके भी जाना पड़ता है। हम ऐसी कहानियां भी आपके सामने लाते रहेंगे और ऐसे हालात भी आपको दिखाते रहेंगे जो बताते हैं की ज़िंदगी कितनी कठिन होती है।
सागर में सफर की ज़िंदगी और सागर के पार किसी दुसरे देश में पहुंच कर रोज़ी रोटी कमाने की ज़िंदगी--इन सभी कहानियों में ज़िंदगी के बहुत से सच छुपे हुए होते हैं।
पंजाबी में एक कहावत है-
दिल दरिया समुंद्रों डूंघे!!कौन दिलां दीआं जाने!
अर्थात दिलों की गहराई सागर और दरिया से कई गुना अधिक होती है।
इसकी ख़ुशी--इसका गम--इनकी थाह पा लेना आसान नहीं होता। इस हकीकत के बावजूद हम दिल दिमाग में छुपी बातों को आपके सामने लाने का प्रयास करेंगे। इन्हें सामने ला कर ही मानव के दुःख दर्द कम करने का सही रास्ता मिल सकेगा।
आपके पास भी कोई ऐस बात, कोई स्टोरी, कोई तस्वीर या कोई वीडियो हो तो हमें ज़रूर लिखिए।
कार्तिका कल्याणी सिंह
कोऑर्डिनेशन एडिटर
ईमेल> thesevenseasnews@gmail.com
ईमेल> medialink32@gmail.com
WhatsApp> +91 99153 22407
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें